हजारीबाग: उस समय एक अजीब स्थिति उत्पन्न हो गई, जब रविवार को ग्रामीणों (Villagers) ने गुस्से में आकर बरही विधायक (Barhi MLA) उमाशंकर अकेला (Umashankar Akela) को उनके आवास में ही करीब डेढ़ घंटे तक बंधक बनाए रखा।
बताया जा रहा है कि चौपारण (Chauparan) में 23 फरवरी को आयोजित यज्ञ के दौरान चेन छिनतई की घटना हुई थी। 7 महिलाओं की चेन झपट कर एक अज्ञात महिला भाग गई थी।
उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में जब पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई, उल्टे महिला को पुलिस ने छोड़ दिया तो ग्रामीण भड़क गए और इतने दिनों के बाद अपने गुस्से का इजहार विधायक अकेला पर कर दिया।
डेढ़ घंटे बाद मुख्य गेट का खोला गया ताला
जानकारी के अनुसार, चौपारण स्थित विधायक आवास (MLA Residence) के मुख्य गेट पर गोबिंदपुर (Gobindpur) और बच्छई के कुछ ग्रामीणों ने ताला जड़ दिया। इस कारण विधायक कई कार्यक्रमों में देर से शामिल हो सके।
सूचना पाकर थाना प्रभारी शंभूनंद ईश्वर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों से बात कर मामले को शांत करने का प्रयास किया। देर तक हुई वार्ता के बाद थाना प्रभारी के आश्वासन पर करीब डेढ़ बजे ताला खोला गया।
इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। विधायक उमाशंकर अकेला ने थाना प्रभारी (Station Incharge) से कहा कि मामले का जल्द उद्भेदन कर दोषी पदाधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करें। अगर नहीं, तो बाध्य होकर जनता आगे आंदोलन करेगी और वह जनता के साथ हैं।