हजारीबाग में युवक ने फांसी लगा कर दी जान, पिता ने हत्या की जताई आशंका ; थाने में दिया आवेदन

Central Desk
2 Min Read

हजारीबाग: दारू थाना क्षेत्र के पेटो में एक युवक ने फांसी लगा कर जीवनलीला समाप्त कर लीा। दारू पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया।

इस संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार मृत युवक आकाश कुमार पांडेय चतरा जिला के तीलरा गांव का रहने वाला था। वह अपनी नानी घर छेदी पांडेय के घर पेटो में रहकर पढ़ाई करता था।

घटना के संदर्भ में मृतक के ननिहाल वालों ने बताया कि रविवार की रात में खाना खाकर वह सो गया था। सुबह देर तक नहीं उठने पर दरवाजा बंद पाया गया।

दरवाजा तोड़ कर देखा तो वह घर के धारण में गमछा के सहारे लटका हुआ था। इसकी लिखित जानकारी मृतक के नाना छेदी पांडेय ने दारू थाना को दी।

वही पिता बसंत कुमार पांडेय ने अपने पुत्र की हत्या की आशंका जताते हुए दारू थाना में आवेदन दिया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि 8 फरवरी को सुबह मेरे पास पेटो से फोन आया कि आपका बेटा फांसी लगा लिया है। मैं अपने परिवार के साथ पेटो पहुंचे तो देखा कि मेरा बेटा मृत पड़ा हुआ था।

मुझे शक है कि मेरे बेटे आकाश कुमार पांडेय की हत्या कर दी गई है।

उन्होंने अपने आवेदन में यह भी दर्शाया है कि उसका बेटा अपने मोबाइल से देर रात तक किसी नम्बर पर बात करता था।

Share This Article