रांची: Hindpiri Police Station (हिंदपीढ़ी थाने) की पुलिस ने यौन शोषण के एक आरोपी (Sexual Exploitation Accused) को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। आरोपी मोहम्मद कैफी उर्फ टीपू आलम हिंदपीढ़ी खेत मोहल्ला का निवासी है।
उस पर हिंदपीढ़ी की एक युवती ने केस दर्ज (Case Registered) कराया था। पीड़ित युवती का आरोप था डेढ़ साल पहले उससे उसकी दोस्ती हुई।
शादी का झांसा देकर आरोपी ने उससे शारीरिक संबंध बनाया। ऐसा वह एक साल तक करता रहा। शादी (Marrige) से इनकार करने पर उसने आरोपी पर केस दर्ज कराया।