जमशेदपुर : रविवार को जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र के बाबाकुटी में 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला (6 Year Old Girl Rape Case) सामने आया था। सोमवार को पुलिस बच्ची का मेडिकल कराया था, जिसमें दुष्कर्म का मामला पुष्ट हुआ था
। मंगलवार को इस मामले को लेकर बस्ती के लोग आक्रोशित हो गए और दर्जनों की भीड़ बागबेड़ा थाना पहुंचकर आरोपी की गिरफ्तारी और कानूनी कार्रवाई (Action) की मांग करने लगी। भीड़ में महिलाएं अधिक थीं।
पुलिस आरोपी से कर रही पूछताछ
बताया जा रहा है कि बस्ती के लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार, दुष्कर्म में गिरफ्तार आरोपी को जेल भेजा जाएगा।
दूसरी ओर, दुष्कर्म के आरोपी (Rape Accused ) को परिजन नाबालिग बता रहे हैं, जिसकी पुलिस जांच कराएगी। इस बीच अभी पता चल रहा है कि बच्ची से दुष्कर्म का मामला थाना पहुंचने पर कई लोग समझौते का प्रयास करने लगे।
नाबालिग की मां व मामा को केस नहीं करने पर आर्थिक मदद का भी आश्वासन दिया गया, लेकिन बच्ची की मां आरोपी (Accused) को माफ करने को तैयार नहीं हुई।