जमशेदपुर में अज्ञात शख्स ने दुकानदार से मांगी रंगदारी, नहीं देने पर अंजाम भुगतने…

शिकायत में मधु ने बताया कि उनके मोबाइल नंबर पर दोपहर 14.26 बजे Whatsapp पर फोन आया

News Aroma Media
1 Min Read

जमशेदपुर: जमशेदपुर में बिष्टुपुर थाना क्षेत्र की गुरुद्वारा बस्ती निवासी मधु कजारिया (Madhu Kajaria) को किसी अज्ञात शख्स ने फोन कर रंगदारी (Extortion) मांगी।

रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। बिष्टुपुर राम मंदिर के पास मधु की एक दुकान है। मधु ने इसकी सूचना पुलिस को दी है। पुलिस ने मोबाइल नंबर 966582238642 के धारक के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दोपहर 12:46 बजे व्हाट्सएप पर आया फोन

पुलिस को की गई शिकायत में मधु ने बताया कि उनके मोबाइल नंबर पर दोपहर 14.26 बजे Whatsapp पर फोन आया। रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी (Threat) भी दी। थोड़ी देर बाद फोन कट गया। पुलिस यह पता लगाने में जुट गई है कि जिस फोन नंबर (Phone Number) से फोन आया, वह किसका है और फोन कहां से आया।

Share This Article