जमशेदपुर: मंगलवार को 21 साल की किरण कुमारी ने प्रेमी द्वारा शादी से इनकार करने के बाद स्वर्णरेखा नदी में छलांग लगा दी थी।
मामला जमशेदपुर (Jamshedpur) के सिदगोड़ा थाना (Sidgora Police Station) के बागुनहातू सुखा तालाब का है।
बुधवार को किरण की डेड बॉडी घटनास्थल से 200 मीटर की दूरी पर नदी में मिली। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है।
पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नदी से निकाल कर मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने प्रेमी विकास को भी हिरासत में ले लिया है।
दो माह की गर्भवती थी किरण
किरण की मां उर्मिला ने कल ही बताया था कि किरण बस्ती के ही युवक विकास दत्ता से बीते तीन साल से संबंध में थी।
छह माह पहले बस्ती वालों से संबंध की जानकारी मिलने पर उसे विकास से मिलने को मना किया था। किरण दो माह की गर्भवती भी थी।
विकास के परिजनों ने शादी के लिए दहेज की मांग भी की था।
मंगलवार को किरण विकास के घर गई थी, जहां उसके परिजनों ने किरण के साथ मारपीट की ओर शादी नहीं करने की बात कही।
इससे आहत होकर किरण ने नदी में छलांग लगा दी।