जमशेदपुर : दो युवकों ने अचानक दिनदहाड़े एक युवक रंजय सिंह (Ranjay Singh) पर हमला बोल दिया। इस हमले में रंजय गंभीर रूप से घायल हो गया है।
हमले के बाद हमलावर तत्काल फरार हो गए। मामला जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र का है। फिलहाल MGM अस्पताल (MGM Hospital) में रंजय का इलाज चल रहा है।
बागबेड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित ने हमलावरों के नाम बताए हैं। मामले की जांच की जा रही है। हमलावरों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी (Raid) भी की जा रही है।
पुरानी रंजिश में हुई घटना
बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश में घटना हुई है। रंजय सिंह 4 नंबर रोड से गुजर रहा था, इसी दौरान दो युवक उसके पास आए और अचानक तलवार और चापड़ (Sword and Mace) से हमला कर दिया।
रंजय के बाएं हाथ और शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोट आई है। रंजय (Ranjay) ने हमला करने वाले युवकों की पहचान करते हुए पुलिस को उनके नाम बताए हैं।
उसने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले कुछ युवकों से उसका विवाद हुआ था, लेकिन बाद में मामला सलट गया था। इधर, मौका देख युवकों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। लिखित शिकायत (Written Complaint) पर मामला दर्ज कर लिया गया है।