जमशेदपुर में मासूम को बनाया हवस का शिकार, ग्रामीण ने की आरोपी की जमकर पिटाई

Central Desk
1 Min Read

जमशेदपुर: पश्चिमी सिंहभूम के काराईकेला थाना क्षेत्र में नौ साल की बच्ची को हवस का शिकार बनाया गया। पुलिस ने आरोपी सोनुवा के टेपासाई गांव निवासी 23 वर्षीय बागुन जोंको को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना रविवार शाम सात बजे की है।

जानकारी के अनुसार, काली पूजा के अवसर पर मेला एवं फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया था। आरोपी बागुन जोको मेला देखने आया था। इसी दौरान उसकी नजर पीड़िता पर पड़ी।

वह उसे गुलगुला खिलाने के बहाने झाड़ियों में ले जाकर हवस का शिकार बनाया। बच्ची के चिल्लाने लगी तो आसपास के लोगों ने बागुन पकड़ लिया।

गुस्साये ग्रामीण ने उसकी जमकर पिटाई की और उसके बाद मामले की जानकारी कराईकेला पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, वहीं पुलिस ने बच्ची को भी चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल लाकर दोनों का प्राथमिक उपचार करवाया। सोमवार की सुबह बच्ची की मेडिकल जांच कराई गई।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article