जमशेदपुर में चोरों ने पुलिस को किया चैलेंज, मंदिर से श्रीहनुमान व माता शीतला की सोने की आंख चुराई

Central Desk
2 Min Read

जमशेदपुर: फेस्टिव सीजन में चोरों का आतंक भी बढ़ गया। पुलिस को ओपेन चैलेंज करते हुए एक के बाद एक चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं।

इसी क्रम में कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर दो स्थित श्री शिव हनुमान मंदिर में चोरों ने धनतेरस की पूर्व रात फिर चोरी कर ली, यहां बीती रात मंदिर के पीछे की दीवार फांदकर चोर कैंपस में घुसे और श्री हनुमान व माता शीतला की सोने की आंख चोरी कर ली।

साथ ही दानपेटी तोड़कर नकद भी ले उड़े। एक अनुमान के अनुसार, दानपेटी में 50 हजार कैश था। दानपेटी पिछले एक साल से खुली नहीं थी।

मंदिर से 20 मीटर दूर फेंकी मिली दानपेटी

टूटी दानपेटी मंदिर से 20 मीटर दूर फेंकी हुई मिली। सुबह भक्त जब पूजा के लिए मंदिर आए तो भगवान की सोने की आंख गायब पाई।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके बाद चोरी का हल्ला हुआ, लोग जुटने लगे। भाजयुमो मंडल अध्यक्ष बिपल विश्वास, महामंत्री रजनीश सिंह पहुंच गए।

पुलिस के खिलाफ लोगों में आक्रोश

पुलिस के प्रति लोगों में आक्रोश व्याप्त है। इससे पूर्व भी कदमा में कई बार मंदिरों में चोरी हुई है।

एक भी घटना का उदभेदन पुलिस नहीं कर पाई है। चोरी की सूचना पर कदमा पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुटी हुई है।

Share This Article