खूंटी: रनिया प्रखंड की सात पंचायतों के 23 गांव के 140 किसानों ने 120 एकड़ जमीन पर झारखंड स्टेट लाइवलीहूड प्रमोशन सोसाइटी से जुड़कर लेमन ग्रास की खेती शुरू की है।
लेमन ग्रास की खेती को लेकर जेएसएलपीएस के अमित कश्यप ने बुधवार को बताया कि लगभग एक माह पूर्व लेमन ग्रास की खेती को लेकर रनिया प्रखंड की महिला किसानों को प्रशिक्षण दिया गया था।
उन्होंने बताया कि लेमनग्रास की खेती करने वाले किसानों को 24 दिन के बाद ही इसका लाभ मिलना शुरू हो जाता है।
किसान द्वारा फसल की कटाई 25 दिन के बाद शुरू कर दी जाती है। लेमन ग्रास को सूखाकर उसकी पैकेजिंग की जायेगी।
उन्होंने बताया कि लेमन ग्रास से तेल भी निकाला जा सकता है, वर्तमान में लेमनग्रास से तेल निकालने की सुविधा रनिया में नहीं है।
रनिया प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को तीन लाख लेमन ग्रास के सिल्प किसानों को मुफ्त उपलब्ध कराये गये।