झारखंड में कोरोना के 165 मरीज हुए स्वस्थ, एक्टिव मरीज की संख्या हुई…

राज्य के 20 जिले में कोरोना के एक भी मरीज नहीं मिले है। सिर्फ चार जिले में कोरोना (Corona) के मरीज एक्टिव है। राज्य में सबसे ज्यादा पूर्वी सिंहभूम( जमशेदपुर) में 185 मरीज एक्टिव हैं

News Desk
1 Min Read

रांची: Jharkhand में कोरोना (Corona) के 165 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जबकि राज्य में कोरोना के 226 एक्टिव मरीज (Active Patient) है। राज्य में कोरोना के 30 नए केस मिले हैं।

राज्य के पूर्वी सिंहभूम (Jamshedpur) में 12 नए केस है। यह जानकारी झारखंड स्वास्थ्य विभाग (Jharkhand Health Department) के प्रवक्ता ने गुरुवार सुबह दी।

झारखंड में कोरोना के 165 मरीज हुए स्वस्थ, एक्टिव मरीज की संख्या हुई...- In Jharkhand, 165 corona patients became healthy, the number of active patients increased...

रांची से छह मरीज मिले

स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता के मुताबिक कोरोना के नए मामलों में पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) में 12, गिरिडीह से नौ, लोहरदगा से तीन और रांची से छह मरीज मिले हैं।

राज्य के 20 जिले में कोरोना के एक भी मरीज नहीं मिले है। सिर्फ चार जिले में कोरोना (Corona) के मरीज एक्टिव है। राज्य में सबसे ज्यादा पूर्वी सिंहभूम( जमशेदपुर) में 185 मरीज एक्टिव हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article