गुमला: चैनपुर थाना क्षेत्र के टोंगो के पास रविवार सुबह एक तेज रफ्तार यात्री बस सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में बस पर सवार 7 लोग जख्मी हो गए। घायलों में एक बच्चा भी शामिल है।
दुर्घटना के बाद मौके पर जुटे लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और घायलों को बस से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। हादसे की वजह बस की तेज रफ्तार मानी जा रही है।
मंत्री नामक यात्री बस गोविंदपुर से रांची जा रही थी
जानकारी के अनुसार, मंत्री नामक यात्री बस जारी ब्लॉक के गोविंदपुर से रांची जा रही थी। बस में करीब 25 लोग सवार थे। हादसे में बस के ड्राइवर को भी हल्की चोटें आई हैं।
टाइम पकड़ने के चक्कर में ड्राइवर तेज चला रहा था बस
यात्रियों के अनुसार, बस अपने तय समय से देरी से चली थी और ड्राइवर सही समय पर बस को रांची पहुंचाने के चक्कर में तेजी से चला रहा था।
देरी होने की वजह से ड्राइवर ने ब्रेकर पर भी ब्रेक नहीं लगाया और बस पेड़ से जा टकराई। बस जैसे ही टोंगो के पास पहुंची सामने ब्रेकर मिला।
ड्राइवर ने वहां भी बस की रफ्तार कम नहीं की और ब्रेकर पार करते ही गाड़ी सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई।