झारखंड में आंदोलनरत लिपिक व इंजीनियरों की मांग को लेकर 23 दिसंबर को बुलाई गई बैठक, सरकार ने की आंदोलन स्थगित रखने की मांग

News Aroma Media
3 Min Read

न्यूज़ अरोमा रांची: राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने भरोसा दिलाया है कि पंचायतों में 14वें वित्त आयोग के काम के लिए संविदा पर रखे गये लेखा लिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटर और कनीय अभियंताओं की मांगों पर सरकार समुचित निर्णय लेगी।

आलम ने सोमवार को रांची में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 15वें वित्त आयोग इन लेखा लिपिक और कनीय अभियंताओं के लिए प्रशासनिक मद में राशि की व्यवस्था नहीं की गयी।

झारखंड में शादी का झांसा देकर 20 वर्षीया युवती को कोलकाता भगा ले गया युवक, मंदिर में रचाई शादी और अब युवती को रखने से इनकार

इन संविदाकर्मियों के मानदेय भुगतान के लिए राज्य सरकार को ही वित्तीय भार का सहना करना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि वर्षों तक लेखा लिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में काम करने वाले झारखंड के ही युवा है। कई वर्षों तक उन्होंने राज्य के विकास में अपना योगदान दिया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

अब वे कहां जाएंगे, इसलिए राज्य सरकार ने उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का निर्णय लिया गया है।

रांची में साइबर टेरर, न ATM का पिन पूछा, न ली कोई अन्य डिटेल और आर्मी जवान के खाते से उड़ा लिये 46 हजार

इस संबंध में 23 दिसंबर को बैठक बुलायी गयी है। जिसमें इन लेखा लिपिक और कनीय अभियंताओं की मांगों पर समुचित निर्णय लिया जाएगा।

आलम ने बताया कि 15वें वित्त आयोग भी राज्य में विकास के काम होने है, जिसमें कंप्यूटर ऑपरेटर और इंजीनियरों की जरुरत होगी।

झारखंड : पत्नी ने कहा- अब जीने का नहीं करता मन, चलो तुम्हें मार ही डालता हूं बोल पति ने उतार दिया पत्नी को मौत के घाट

इसलिए सरकार इनके मानदेय का भुगतान अपने सीमित संसाधनों के माध्यम से करने पर विचार करेगी। इन सभी विषयों को लेकर 23 दिसंबर को बैठक बुलायी गयी है। उन्होंने फिलहाल आंदोलनरत लिपिक व इंजीनियरों से अपने आंदोलन को स्थगित रखने की मांग की है।

इससे पहले पंचायतों में 14वें वित्त आयोग के काम के लिए संविदा पर रखे गये लेखा लिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटर और कनीय अभियंताओं के एक शिष्टमंडल ने ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम से मुलाकात की और अपनी मांगों से अवगत कराया।

Share This Article