धनबाद: निरसा थाना अंतर्गत रांगामाटी पंचायत के डांगासाल स्थित गुरुवार को रंगा टोला में रहने वाले लगभग लालमोहन मल्लिक (45) ने पारिवारिक विवाद के कारण अपने ही हाथों अपना गला काट लिया।
इसके बाद हो हल्ला होने पर आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल उन्हें धनबाद पीएमसीएच भेजा गया।
जब डांगासाल टोला में रहने वाला लालमोहन मल्लिक जो फिलहाल अपने घर में अकेला रह रहा था और उसके परिवार के सारे सदस्य अपनी छोटी लड़की की शादी की बात करने के लिए उसके ससुराल गए हुए थे।
तभी गुरुवार को लालमोहन घास काटने वाले हसुआ से अपने गले को काट लिया।
कुछ देर के बाद दर्द से तड़पता लालमोहन ने चीख चीत्कार लगाई, जिसके बाद आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हुए और उसकी स्थिति को देखकर निरसा थाना को सूचित किया।
मौके पर पहुंची निरसा थाना का गश्ती दल समेत एमपीएल ओपी की पुलिस ने तत्काल उसे एंबुलेंस से धनबाद पीएमसीएच भेजवाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
फिलहाल डॉक्टरों ने स्थिति काफी गंभीर बताई है।
आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि लालमोहन का पिछले 1 वर्ष से पारिवारिक विवाद चल रहा था, जिससे तंग आकर उसने यह कदम उठाया।