हजारीबाग: कटकमसांडी थाना क्षेत्र के डांड पंचायत क्षेत्र में मंगलवार की देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कोर्रा थाना में पदस्थापित जमादार बसंत प्रसाद को ग्रामीणों ने महिला के साथ रंगेहाथ दबोच लिया।
फिर क्या था, यह खबर पूरे इलाके में जंगल की आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते कटकमसांडी पुलिस को भी जानकारी मिल गई।
इस संबंध में डीएसपी राजीव कुमार ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा एएसआई को पकड़े जाने की जानकारी हुई है, संबंधित थाना क्षेत्र के पुलिस अधिकारी को घटनास्थल की ओर भेजा गया है।
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, जमादार मंगलवार की देर रात महिला को लेकर जा रहा था। ग्रामीणों को इसकी भनक लगी और लोगों ने उसका पीछा किया। पीछा कर रहे ग्रामीणों ने दोनों को डांड़ पंचायत क्षेत्र के पिचरी के पास से पकड़ा।
ग्रामीणों का कहना है कि जब बसंत प्रसाद कटकमसांडी थाना में पदस्थापित था, तभी से महिला के साथ ज्यादा ही नजदीकियां थीं।
यहां से कोर्रा थाना में स्थानांतरण होने के बाद प्रायरू हर दिन बाइक से लुपुंग आ जाता था और महिला को लेकर जंगल की ओर चला जाता था। ग्रामीण कई दिनों से उसकी रेकी कर रहे थे।
मंगलवार की देर शाम जैसे ही बसंत प्रसाद गांव पहुंचा लोग अलर्ट हो गए। एएसआई ने महिला को फोन करके गांव के बाहर बुलाया और जैसे ही महिला आई उसे अपनी बाइक से डाँड़ पंचायत के पिचरी जंगल की तरफ ले जाने लगा। इसी क्रम में रास्ते में ही ग्रामीणों ने पीछा करके उसे पकड़ लिया और दुर्गामंदिर के पास ले गये।
जानकारी मिलते ही घटनास्थल पहुंची पुलिस टीम
इधर घटना की जानकारी कटकमसांडी थाना तथा कोर्रा थाना को भी दी गई। कटकमसांडी थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी जानकारी मिलते ही दल-बल के साथ गांव पहुंचे।
इधर कोर्रा थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी ने बताया कि बसंत प्रसाद थाना में एएसआई के रूप में पदस्थापित है।
कटकमसांडी थाना क्षेत्र में कैसे और क्यों गये, इसकी जांच की जा रही है। ग्रामीणों द्वारा एएसआई को किसी महिला के साथ पकड़े जाने की जानकारी हुई है।