रांची: जाने-माने कारोबारी और रांची BJP महानगर जिला महामंत्री बलराम सिंह (Balram Singh) को फोन कर PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप (Dinesh Gope) ने 10 AK 47 राइफल की रंगदारी की मांग की है।
यह रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की भी धमकी दी है। बलराम सिंह ने गोंदा थाना (Gonda Police Station) में शुक्रवार को दिनेश गोप के खिलाफ FIR दर्ज कराई है।
पुलिस मामला दर्ज कर उक्त फोन करने वाले के मोबाइल नंबर की पड़ताल कर रही है। साथ ही धमकी के बाद बलराम सिंह को बॉडीगार्ड मुहैया करा दिया गया है।
18 मई को आया था धमकी भरा फोन कॉल
बलराम सिंह ने बताया है कि 18 मई को जब वे BJP महानगर कार्यालय में अपने सहयोगी पदाधिकारियों के साथ बैठकर संगठन कार्य में लगे हुए थे, तभी 1 बजकर 52 मिनट पर उन्हें एक फोन कॉल आया।
फोन करने वाले ने कहा कि वह PLFI संगठन का सुप्रीमो दिनेश गोप (Dinesh Gope) बोल रहा है। जिस वक्त फोन आया उस वक्त भाजपा महानगर कार्यालय में जिला महामंत्री BJP वरुण साहू, जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा रामलगन राम, कार्यसमिति सदस्य रणधीर सिंह और गोंदा मंडल के मंत्री नयन परमार भी मोबाइल के स्पीकर पर इस धमकी भरे फोन कॉल को सुन रहे थे।