रांची: आतंकवाद निरोधी दस्ता (ATS) ने कुख्यात अभिषेक प्रियदर्शी उर्फ लवकुश शर्मा (Lavkush Sharma) को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी बिहार के अरवल से की गई है। उसके पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
ATS SP सुरेंद्र कुमार झा ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) में बताया कि गुप्त सूचना पर शुक्रवार को ATS और रांची पुलिस की संयुक्त टीम ने गैंग के सरगना अभिषेक प्रियदर्शी उर्फ लवकुश शर्मा को बिहार राज्य के अरवल से गिरफ्तार किया।
एसपी ने बताया कि छापेमारी दल (Raiding Party) में शामिल पदाधिकारियों एवं कर्मियों को पुलिस मुख्यालय स्तर से पुरस्कृत किया जाएगा।
लवकुश के खिलाफ रांची के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल 24 मामले दर्ज
SP ने बताया कि लवकुश के खिलाफ रांची के विभिन्न ने थाना क्षेत्रों में कुल 24 मामले दर्ज है। इनमें हत्या, लूट, रंगदारी, आर्म्स एक्ट और फायरिंग (Firing) करने सहित अन्य आरोप शामिल हैं।
एसपी ने बताया कि लवकुश शर्मा गैंग ने 27 जनवरी को मोराबादी में कालु लामा की हत्या (Murder) की थी। मामले में लवकुश फरार चल रहा था।
इस दौरान वह रांची जिले के कारोबारियों से डरा-धमका कर रंगदारी (Extortion) वसूलता रहा। साथ ही कारोबारियों में भय और आतंक का माहौल पैदा कर रहा था।