झारखंड में यहां थाने के सामने अवैध शराब व प्रतिबंधित गुटखा की खुलेआम हो रही थी बिक्री, दुकानदार व दो शराबी धराए

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

गढ़वा: श्रीबंशीधर नगर थाना पुलिस ने गुरुवार की रात छापेमारी करके अवैध शराब व प्रतिबंधित गुटखा भारी मात्रा में जब्त की है।

थाना के सामने व सब्जी बाजार में अवैध शराब व प्रतिबंधित गुटखा की खुलेआम बिक्री हो रही थी। इस दौरान पुलिस शराब थाना गली निवासी जितेंद्र प्रसाद उर्फ बड़कू के अलावा दो शराबियों को भी हिरासत में ले लिया है।

क्या-क्या हुए बरामद

थाना प्रभारी लाल बिहारी प्रसाद ने बताया कि थाना के सामने गली व सब्जी बाजार में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बेच रहे लोगों के विरुद्ध छापेमारी की गई।

इस दौरान किंगफिशर बियर 10 पीस 650 एमएल का, किंगफिशर लेजर बियर केन 23 पीस 500 एमएल का, टू गोरखपुर बीएन 7 पीस 500 एमएल का, दिलखुश देसी शराब 850 एमएल का, दिलखुश देसी शराब पांच पीस 300 एमएल का, रॉयल चैलेंज व्हिस्की तीन पीस 180 एमएल का, इंपीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब 9 पीस 180 एमएल का, देसी शराब 12 पीस 300 एमएल का जब्त किया गया। वहीं, करीब तीन बोरा प्रतिबंधित गुटखा भी बरामद किया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article