जमशेदपुर: बिरसानगर थाना क्षेत्र की एक 20 वर्षीया युवती के साथ प्रेमी व उसके दोस्त द्वारा गैंगरेप किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
इस संबंध में बिरसानगर जोन नंबर-2 की रहने वाली पीड़ित युवती के बयान पर बिरसानगर जोन नंबर-8 निवासी प्रेमी सुमन सिंह राजपूत और उसके साथी टेल्को कॉलोनी निवासी सागर महाली के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने सुमन को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि सागर फरार है।
फरार सागर के पिता से पूछताछ कर रही पुलिस
पुलिस सागर के पिता टाटा मोटर्स के कर्मी कमल रमेश को थाने में रखकर पूछताछ कर रही है। सागर टाटानगर रेलवे स्टेशन पर लोडिंग-अनलोडिंग का काम करता है।
आरोपी सुमन एबीएम कॉलेज से पासआउट है। युवती एलएफएस (लिटिल फ्लॉवर स्कूल) से पासआउट होने के बाद ग्रेजुएट कॉलेज में पढ़ रही है। शुक्रवार को पुलिस ने युवती का मेडिकल चेकअप कराने के बाद कोर्ट में बयान कराया।
क्या है मामला
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि कुछ दिनों पूर्व ही सुमन सिंह राजपूत से उसकी दोस्ती हुई थी।
9 फरवरी को सुमन उसे बिष्टुपुर स्थित एक मॉल घुमाने ले गया था। सुमन हमेशा उसे अपनी बहन से मिलवाने की बात करता था।
10 फरवरी की रात 8 बजे सुमन ने उसे बहन से मिलवाने के बहाने बिरसानगर जोन नंबर-3 स्थित सरकारी कुआं मैदान के पास बुलाया।
वहां सुमन ने बहन से मिलाया। बहन के घर चले जाने के बाद वह अपने दोस्त सागर के साथ उसे बाइक पर इडेन इंग्लिश स्कूल के पास ले गया।
वहां ब्लैक में शराब खरीदने के बाद तीनों हुरलुंग में सुनसान जगह पर गए। वहां तीनों ने शराब पी। इसके बाद सुमन और सागर ने उसके साथ गैंगरेप किया। दूसरे दिन युवती ने परिवार के लोगों को घटना की जानकारी दी।
क्या कहता है आरोपी प्रेमी
इधर, थाने में प्रेमी सुमन सिंह राजपूत ने बताया कि 11 फरवरी को युवती के परिवार वालों ने कोर्ट मैरेज करने या फिर 6 लाख रुपए युवती को देने का प्रस्ताव रखा। वह कोर्ट मैरेज को तैयार हो गया।
लेकिन युवती के परिवार वाले शादी से मुकर गए और 6 लाख रुपए मांगने लगे। उसने पैसे देने से इनकार कर दिया तो दूसरे दिन रात में मामला थाने पहुंचा।