पश्चिमी सिंहभूम: दक्षिणी जोनल कमेटी CPI (Maoist) ने ग्रामीणों से अपील की है कि वह जंगल में प्रवेश न करें।
पूरे इलाके में IED बम बिछाए गए हैं। CPI (माओवादी) ने 10 बिदुओं पर इलाके के लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है।
कोल्हान में पुलिस दमन अविराम रूप से अभी भी जारी
CPI (माओवादी) ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि कोल्हान में पुलिस दमन अविराम रूप से अभी भी जारी है।
इसलिए जंगल-पहाड़ों और रास्ता घाट में पुलिस को लक्षित करने के उदेश्य से बारूदी सुरंग, बुबी ट्रैप माइन तथा स्पाइक होल लगाए गए हैं।
बयान में कहा गया कि जब अपना पुलिस दमन अभियान बन्द कर देंगे, तब ही हम तमाम विस्फोटक सामग्री (Explosive) को उठा लेंगे।
आप लोग पहले जैसी सावधानी बरतते आये हैं, वैसी ही सावधानी बरतते रहें, इस मामले में अनदेखी व लापरवाही बिल्कुल ही नहीं करें।
उन्होंने कहा कि पुलिस के बहकावे या दबाव में आकर गांव से दूर जंगल-पहाड़ में बिल्कुल ही न घुसें और इस पुलिस दमन-अभियान बन्द होने तक मवेशियों को भी पहले से निर्धारित इलाके में ही चराते रहें।
हमारी लड़ाई पुलिसकर्मियों के साथ नहीं
अपने बयान में CPI (माओवादी) ने कहा कि हमारी आएदिन बारूदी सुरंग, बुबी ट्रैप माइन और स्पाइक होल की चपेट में आने से किसी भी जानमाल के नुकसान के लिए सरकार और पुलिस-प्रशासन एवं खुद भुक्तभोगी जिम्मेदार होंगे।
हमारी लड़ाई पुलिसकर्मियों के साथ भी नहीं है, लेकिन वे लोग शोषक-शासक वर्गों के पक्ष में लड़कर अपनी जान गंवा रहे हैं, जिसका हमें खेद है।