झारखंड में अब बच्चों को भी अपनी चपेट में लेने लगा है कोरोना का संक्रमण

Central Desk
2 Min Read

जमशेदपुर : कोरोना (Corona) को लेकर अब परिवार के सभी लोगों को पहले से ज्यादा सचेत होने की जरूरत है। इसके पीछे की वजह यह है कि कोरोना का संक्रमण अब बच्चों को भी अपनी चपेट में लेने लगा है।

शुक्रवार की कोरोना की ली गई जांच की रिपोर्ट के अनुसार, जमशेदपुर शहर में कुल 12 लोग पॉजिटिव मिले हैं। इनमें बिरसानगर का 21 दिन का बच्चा भी पॉजिटिव (Positive) निकला है।

इससे स्वास्थ्य विभाग और सर्विलांस टीम के पदाधिकारियों में अफरा-तफरी का माहौल है, क्योंकि बच्चे की बड़ी बहन से संक्रमित होने की आशंका है।

इसकी रिपोर्ट पहले पॉजिटिव आई थी। अब शनिवार को सर्विलांस टीम बच्चा के पॉजिटिव होने के कारणों की जांच करेगा।

इधर, सर्विलांस टीम ने शुक्रवार को 640 सैंपल एकत्र किया था जबकि जांच 646 सैंपल की हुई। आरटीपीसीआर से 122 सैंपल की जांच में आठ, ट्रूनेट से 19 सैंपल की जांच में तीन पॉजिटिव और रैपिड किट से 505 सैंपल की जांच में एक मरीज मिले।

- Advertisement -
sikkim-ad

पांच लोग स्वस्थ भी हुए, लेकिन जिले में एक्टिव मरीजों (Active Patients) की संख्या बढ़कर 58 हो गई है। अन्य मरीजों में टेल्को 5, बारीडीह 3, बिरसानगर 2 व 2 बिष्टूपुर निवासी शामिल हैं।

जिले के आठ प्रखंडों में किसी को नहीं लगी वैक्सीन

जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग लोगों को वैक्सीन लगाकर कोरोना का संक्रमण रोकने का दावा करता है, लेकिन शुक्रवार को जिला के आठ प्रखंडों में एक भी व्यक्ति (बच्चे बड़े व वृद्ध) को वैक्सीन का कोई डोज नहीं लगा है।

सिर्फ बहरागोड़ा में 20 लोगों को वैक्सीन (Vaccine) का पहला एवं दूसरा डोज लगा है, वहीं जमशेदपुर के शहरी क्षेत्र स्थित सेंटर में 60 लोगों को वैक्सीन दिया गया है, जबकि जुगसलाई, पोटका, पटमदा, मुसाबनी, डुमरिया, धालभूमगढ़, घाटशिला और चाकुलिया प्रखंड में वैक्सीन का कोई डोज किसी को नहीं दिया गया है।

Share This Article