चाईबासा: यह चिंताजनक स्थिति है कि झारखंड (Jharkhand) में अब किसी जेल के जेलर (Jailer) को भी जान से मारने की धमकी मिल रही है।
यह खबर आ रही है कि चाईबासा मंडल कारा (Chaibasa Circle Jail) के जेलर अजय कुमार प्रजापति (Ajay Kumar Prajapati) को पलामू के गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के ग्रुप ने Whatsapp Message भेज कर जान से मारने की धमकी दी है।
जेलर ने सदर थाना में मामला दर्ज कराया है। इसके बाद पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है। सदर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने कहा कि मैसेज में परिवार सहित सभी लोगों को जान से मारने की धमकी गैंगस्टर के ग्रुप ने दी है।
1 मई को आया है यह मैसेज
पुलिस के अनुसार, 1 मई को धमकी संबंधी Whatsapp Message आया है। धमकी किस वजह से दी गई है,अभी तक इसकी स्पष्टता सामने नहीं आ सकी है।
गौरतलब है कि पलामू (Palamu) का गैंगस्टर सुजीत सिन्हा चाईबासा के मंडल कारा में ही बंद है। कई बार उसे एक जेल से दूसरे जेल में शिफ्ट किया गया है।
प्रशासनिक कारणों से जुलाई 2022 में उसे चाईबासा मंडल कारा (Chaibasa Circle Jail) में भेजा गया था।