धनबाद: कोरोना संक्रमण के रोकथाम और लोगों के बीच जागरूकता लाने के लिए जिला प्रशासन अब सख्त रुख अख्तियार कर चुका है।
शुक्रवार को झरिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनिया मोड़, सब्जी पट्टी, बाटा मोड़, चार नंबर आदि भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों से जिला प्रशासन की टीम ने बिना मास्क पहने करीब दर्जन भर लोगों को पकड़ा, जिन्हें बस में बिठा कर गोबिंदपुरा स्थित सेंसिटाइजेशन कैम्प ले जाया गया।
गुरुवार से ही धनबाद उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने ‘मास्क-अप कैंपेन’ अभियान की शुरुआत कर दी है।
अभियान के तहत गुरुवार को उन्होंने बगैर मास्क वाले 29 लोगों को पकड़ा और बस में बिठाकर जैप 3 केम्पस में बने कोविड सेंसिटाइजेशन कैंप भेज दिया था। कैंप में लोगों को करीब 5 घंटा बिठा कर रखा गया।
इस दौरान उन्हें कोरोना से बचाव के फिल्में दिखाई गई।
इसके बाद सभी का कोविड जांच जांच किया गया और इसके बाद सभी से बॉन्ड भरवा कर शाम के करीब 4 बजे हिदायत देकर छोड़ा गया।
जिला प्रशासन ने यह अभियान प्रतिदिन सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक चलाने का ऐलान किया है।