कोडरमा : कोडरमा स्टेशन स्थित एक होटल में जिस्मफरोशी (Sex Racket) का धंधा करने के आरोप में पुलिस ने दो युवतियों को हिरासत में लिया है।
पुलिस ने इन दो युवतियों के अलावा मौके से दो युवकों सहित होटल संचालक और एक होटल कर्मी को भी हिरासत में लिया है। पुलिस इन सबसे पूछताछ कर रही है।
बता दें कि एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर डीएसपी संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में कोडरमा स्टेशन स्थित कई होटलों में छापामारी की गयी।
मंगलवार को अपराह्न तीन बजे हुई इस छापामारी में पुलिस ने यहां स्थित अंबे होटल से दो युवतियों, दो युवकों समेत होटल संचालक और एक होटल कर्मी को हिरासत में ले लिया।
डीएसपी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि शहर के कुछ होटलों में जिस्मफरोशी का धंधा जोर-शोर से चल रहा है। छापामारी के दौरान अंबे होटल से कोडरमा बजरंग नगर की दो युवतियों को हिरासत में लिया।
ये दोनों युवतियां मूल रूप से बेकोबार व कोलकाता साल्टलेक सेक्टर पांच की रहनेवाली हैं।
पुलिस ने छापामारी के दौरान प्रदीप कुमार मंडल और कुलदीप मंडल नाम के दो युवकों के अलावा अंबे होटल के संचालक (ताराटांड़ निवासी) विक्की साव और होटल कर्मी विपिन कुमार रविदास को हिरासत में लिया है।
उन्होंने यह भी बताया कि इन होटलों के अलावा जानकी होटल, खालसा होटल में भी छापामारी की गयी।