The cost of treatment MLA’s has been settled : झारखंड के ‘माननीयों’ और पूर्व माननीयों सहित उनके आश्रितों के इलाज का खर्च भी बड़ा है। जानकारी के अनुसार, झारखंड के 19 विधायकों व पूर्व विधायकों ने अपने और आश्रितों के इलाज पर हुए खर्च के रूप में 1.07 करोड़ रुपये का दावा किया था।
जांच-पड़ताल के बाद सिर्फ 54.87 लाख रुपये का भुगतान हुआ है। इसके अलावा 18 विधायकों और पूर्व विधायकों के इलाज का खर्च के भुगतान पर सहमति के लिए फाइलें सरकारी कार्यालयों में अभी पड़ी हुई हैं।
जान लें कि राज्य के विधायकों और पूर्व विधायकों के चिकित्सा प्रतिपूर्ति के दावे का स्क्रूटनी राज्य चिकित्सा पर्षद करती है। विधानसभा के माध्यम से फाइल राज्य चिकित्सा पर्षद जाती है।
आठ वर्तमान और 11 पूर्व MLA
झारखंड के जिन 19 विधायकों और पूर्व विधायकों द्वारा इलाज खर्च के दावे का निपटारा किया जा चुका है, उसमें आठ पूर्व और 11 वर्तमान विधायक हैं।
आठ पूर्व विधायकों ने इलाज खर्च के रूप में 27.45 लाख रुपये का दावा किया था। इन्हें सिर्फ 8.23 लाख रुपये का ही भुगतान किया गया है। 11 वर्तमान विधायकों ने इलाज खर्च के रूप में 80.12 लाख रुपये का दावा किया था। इन्हें सिर्फ 46.64 लाख रुपये का भुगतान किया गया है।
अग्रिम नीति का लाभ
बता दें कि विधानसभा में अग्रिम नीति का लाभ लेनेवालों में पूर्व विधायक समरेश सिंह (अब स्वर्गीय) और वर्तमान विधायकों में भूषण तिर्की का नाम शामिल हैं।
समरेश सिंह ने 3.27 लाख रुपये बतौर पूर्व विधायक अग्रिम लिया था। इसके समायोजन की प्रक्रिया अभी चल रही है। विधायक भूषण तिर्की ने 17.60 लाख रुपये का अग्रिम लिया। 6.36 लाख रुपये का बिल जमा किया। सिर्फ 1.60 लाख रुपये का भुगतान हुआ।