झारखंड में यहां पारा शिक्षकों के मानदेय भुगतान का मामला फिर अटका, पहले ही छह महीने से लगी है रोक

Central Desk
2 Min Read

दुमका: रानीश्वर के विकास भवन में विधायक नलिन सोरेन की अध्यक्षता में हुई प्रखंड शिक्षा समिति की बैठक में भी पारा शिक्षकों के मानदेय भुगतान का मामला नहीं सलट पाया।

प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार के संचालन में आयोजित इस बैठक में मुख्य रूप से पारा शिक्षकों की योग्यता विस्तार के बाद बीते छह महीने से मानदेय भुगतान पर रोक लगाए जाने के मामले पर केवल चर्चा होकर रह गई।

क्या है मामला

प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राजीव रंजन ने कहा कि 42 पारा शिक्षकों के मानदेय भुगतान पर अगस्त महीने से रोक है।

बैठक में नौ पारा शिक्षकों का प्राइवेट छात्र के रूप में योग्यता विस्तार किए जाने का मामला सामने आया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

कहा कि निदेशक मानव संसाधन विकास विभाग के निर्देशानुसार इन पारा शिक्षकों का मानदेय भुगतान चालू कराने का प्रस्ताव पारित किया गया है।

जबकि 33 पारा शिक्षक नियमित छात्र के रूप में योग्यता विस्तार किए हैं, इस रिपोर्ट के आने के बाद ही जिला शिक्षा समिति को प्रस्ताव भेजा जाएगा।

जिला शिक्षा समिति के निर्णय के बाद ही शेष 33 पारा शिक्षकों के मानदेय भुगतान पर निर्णय लिया जाएगा।

इधर, तीन स्कूलों के विलय का प्रस्ताव

बैठक में छात्रों का नामांकन कम रहने के कारण तीन विद्यालयों का निकटतम विद्यालय के साथ विलय करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया है।

बैठक में अंचल अधिकारी अतुल रंजन, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राजीव रंजन, सांसद प्रतिनिधि विश्वजीत सरकार परियोजना कर्मी अनिमेष पात्र समेत कई मौजूद थे।

Share This Article