झारखंड में यहां नाबालिग से रेप का प्रयास, बच्ची के चीखने पर जुटे लोग, आरोपी युवक को बांधकर पीटा

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

देवघर: झारखंड में दुष्कर्म के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी क्रम में शौच को जा रही महागामा की एक नाबालिग से युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया।

नाबालिग की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण जुट गए और आरोपी आमीन मंसूरी को मांझी थान में बांध दिया और जमकर पीटा। इसके बाद पुलिस पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

क्या है मामला

यह घटना शनिवार शाम 5 बजे की है। आरोपी आमीन मंसूरी घाट गम्हरिया का है, जबकि नाबालिग महागामा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लहठी पंचायत के एक गांव की है।

नाबालिग के चीखने पर युवक भाग खड़ा हुआ लेकिन उसका मोबाइल वहीं गिर गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

जब वह मोबाइल लेने घटनास्थल पर पहुंचा तो लोगों ने उसे खदेड़ कर पकड़ा फिर युवक को मांझी थान में बांधकर रखा।

इस दौरान आरोपी की आक्रोशित लोगों ने धुनाई की।

घटना की सूचना मिलते ही गोड्डा एसपी वाईएस रमेश ने महागामा एसडीपीओ केके सिंह और थाना प्रभारी को घटनास्थल पर भेजा।

एसडीपीओ ने आरोपी को ग्रामीणों से मुक्त कराकर थाना भेजा।

गंभीर रूप से घायल आरोपी को रेफरल अस्पताल महागामा में भर्ती कराया गया। युवक की नाजुक स्थिति को देखते हुए गोड्डा सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

Share This Article