झारखंड में डुगडुगी बजाकर झाड़-फूंक करने वाले को TPC ने दी जान से मारने की धमकी, कहा- पैसा ही कमाना है तो कोई और काम करो

News Aroma Media
2 Min Read

गढ़वा : जिले के रमना थाना क्षेत्र के झाड़फूंक करने वाले शिवपति बैठा (Shivpati Baitha) को TPC ने पत्र के माध्यम से जान से मारने की धमकी दी है।

पत्र में लिखा है कि तुम जो डुगडुगी बजाते हो उसे तुरंत बंद कर दो, क्यों कि इससे आम लोग परेशान होते है। पैसा ही कमाना है तो कोई और काम करो।

पत्र (Letter) में लिखा गया है कि काम बंद नहीं किया तो चौराहे पर खड़ा करके मारेंगे। काम बंद नहीं करने पर अपने लड़के को 5 लाख रुपये के साथ जमा रखना।

पत्र मे यह भी लिखा हुआ है कि जिस तरह कांडी में घटना को अंजाम दिया उसी तरह तुझे भी चौराहे पर खड़ा करके गोली मारेंगे। जल्द ही तेरे गांव आ रहे है। धमकी भरे पत्र मिलने पर परिजनों के साथ-साथ गांववालों में भी दहशत (Panic) का माहौल है।

किसी और की भी हो सकती है शरारत

इस संबंध में रमना थाना प्रभारी कृष्णा कुमार कुशवाहा (Krishna Kumar Kushwaha) ने बताया कि पत्र के बारे में अभी उच्च अधिकारियों के साथ चर्चा कर रहे है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

TPC  का ऑरिजनल लेटर पैड (Original Letter Pad) नहीं लग रहा है। और कोई भी इस शरारत की कर सकता है। मामले की जांच की जा रही है। फिल्हाल इस पर कुछ कहना जल्दबाजी होगी।

Share This Article