झारखंड में यहां दो परिवारों में अचानक शुरू हो गई लाठालाठी और पत्थरबाजी, 2 महिला समेत चार लोग जख्मी, इसके बाद पुलिस ने…

इस घटना में दो महिला समेत चार लोग घायल हो गए हैं, मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर नगर थाना पुलिस पहुंची

News Aroma Media
2 Min Read

गिरिडीह: कई बार पति-पत्नी का पारिवारिक विवाद (Family Dispute Between Husband And Wife) भी हिंसक रूप धारण कर लेता है। गिरिडीह में कुछ ऐसा ही घटा।

रविवार को दिनदहाड़े गिरिडीह कोर्ट और सदर अस्पताल (Giridih Court and Sadar Hospital) के बीच दो परिवार आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों ओर से जमकर लाठालाठी और पत्थरबाजी (Lathicharge And Stone Pelting) हुई।

इस घटना में दो महिला समेत चार लोग घायल हो गए हैं। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर नगर थाना पुलिस पहुंची। घायलों में वृद्ध महिला ललिता देवी, चिंता देवी, मोहन शर्मा शामिल हैं।

इस कारण बिगड़ा मामला

जानकारी के अनुसार, लेदा भरकटा गांव निवासी ललिता देवी ने बताया कि उसकी नतिनी पूनम शर्मा (Granddaughter Poonam Sharma) की शादी मुफ्फसिल थाना इलाके के भोरंडीहा निवासी विजय शर्मा (Vijay Sharma) के साथ हुई थी।

Share This Article