कोडरमा: जिले के तिलैया डैम ओपी अंतर्गत कुरमीडीह गांव में एक युवक को उसके चाचा और अन्य लोगों ने लात घूसों से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।
इलाज के दौरान करीब एक सप्ताह के बाद रविवार देर रात उसकी मौत हो गई। घटना को लेकर मृतक इंद्रजीत भूषण गुप्ता (28 ) की पत्नी ममता कुमारी ने तिलैया डैम ओपी में मामला दर्ज कराया है।
इसमें कहा गया है कि गत 23 नवंबर को ओम प्रकाश साव और उसकी पत्नी आरती देवी ने उसके पति इंद्रजीत भूषण गुप्ता को लात घुसा से सर पर और अन्य हिस्सों में मारा।
इसके कारण पति गंभीर रूप से घायल हो गए। उस समय भी थाने को आवेदन दिया गया, परंतु कुछ लोगों ने इस मामले में समझौता करा दिया।
पति इंद्रजीत भूषण गुप्ता का इलाज डॉ रंजीत कुमार वर्णवाल से करवाया गया। स्थिति में सुधार न होने पर कोडरमा सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसके पति को मृत घोषित कर दिया।
आरोप है कि चाचा और अन्य लोगों द्वारा लात घूंसों से बुरी तरह मारने के कारण ही उसके पति की मौत हो गयी। ममता कुमारी ने कहा है कि भविष्य में भी इन लोगों का हमारे परिवार पर खतरा बना हुआ है।
बहरहाल मामले को लेकर पुलिस छानबीन में जुट गई है। वहीं शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।