पाकुड़: वन-पर्यावरण एवं जलवायु विभाग के प्रण्डलीय कार्यालय में पौधरोपण एवं पौधों की देखभाल करने वाले मजदूरों ने मंगलवार को ताला लगा दिया।
डीएफओ कार्यालय में तालाबंदी के बाद मजदूर धरना पर बैठ गये हैं।
मजदूरों द्वारा किये गये कार्यों के एवज में बीते नौ माह के बकाया मजदूरी की मांग कर रहे हैं।
मजदूरों के बाल बच्चों के साथ डीएफओ कार्यालय के सामने धरना पर बैठ जाने के कारण आज कोई अधिकारी या कर्मी कार्यालय के अंदर नही जा पाए।
मजदूर सुनीता देवी, पार्वती देवी सहित दर्जनों ने बताया की नर्सरी तैयार करने, पौधा रोपने एवं उसकी देखभाल का काम करने के बाद भी बीते नौ महीने से मजदूरी नहीं मिल रही है।
उन्होंने कहा कि अनेकों बार बकाया मजदूरी भुगतान की गुहार लगायी गयी।
लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इसलिए ताला बन्दी की गयी है। मजदूरों ने कहा कि जबतक मजदूरी का भुगतान नहीं किया जाएगा डीएफओ कार्यालय में तालाबंदी रहेगी।
मजदूरों के तालाबंदी को लेकर रेंजर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि बकाया भुगतान को लेकर वरीय पदाधिकारियों को पत्राचार किया गया है।
रेंजर ने कहा कि मजदूरों के हितों के मद्देनजर उच्च न्यायालय में पीआईएल भी दायर किया गया है। बहरहाल मजदूरों के तालाबंदी की वजह से डीएफओ कार्यालय का कामकाज पूरी तरह ठप हो गया है।