रांची: झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (JSSC) की ओर से यह सूचना जारी की गई है कि राज्य में डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता (Diploma Level Combined Competition) के तहत जूनियर इंजीनियर और अन्य पदों के लिए अभ्यर्थी 25 मई से Online Form भर सकते हैं।
Form 24 जून को मध्यरात्रि तक भरे जा सकेंगे। आवेदन से संबंधित विस्तृत जानकारी आयोग के Website https://www.jssc.nic.in पर उपलब्ध है।
इन पदों के लिए आवेदन
कमीशन (Commission) द्वारा बताया गया है कि अभ्यर्थी फॉर्म में दर्ज अर्हतानुसार एवं शैक्षणिक योग्यता व निर्धारित आयुसीमा के तहत Online Application कर सकते हैं।
यह परीक्षा कनीय अभियंता(यांत्रिक), मोटरयान निरीक्षक व कनीय अभियंता (विद्युत) के पद के लिए लिया जाएगा। 28 जून को मध्यरात्रि तक फॉर्म का प्रिंटआउट लेने के लिए लिंक खुला रहेगा।
29 जून से 1 जुलाई के मध्यरात्रि तक पुनः लिंक खुलेगा, ताकि अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन पत्र में नाम, जन्मतिथि, E-mail व मोबाइल नंबर छोड़कर किसी भी अशुद्ध प्रवष्टि को ठीक कर सकें।
2 घंटे में 120 प्रश्नों का देना होगा उत्तर
उक्त पदों पर चयन के लिए केवल मुख्य परीक्षा होगी। इसमें सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय (Objective type and Multiple Choice Questions) होंगे। एक प्रश्न तीन अंक का होगा।
प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा। प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी (Question Paper Hindi and English) में होगा। 2 घंटे में 120 प्रश्नों का उत्तर देना होगा।