खूंटी में बाइक सवार युवक ने पेड़ को मारी टक्कर, मौत

इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। घटना की सूचना पाकर तोरपा पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर थाने में सुरक्षित रख दिया है

News Update
1 Min Read
#image_title

खूंटी: तोरपा थाना (Torpa Police Station) क्षेत्र के तोरपा-कर्रा मुख्य पथ (Torpa-Karra Main Road) के कसमार (Kasmar) मोड़ के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई।

इससे बाइक सवार की घटनास्थल पर मौत हो गयी। मृतक की पहचान आमझरिया के ख्रिस्टोफर भेंगरा के रूप में हुई है।

दोस्त की बाइक को लेकर कसमार की ओर जा रहा था

जानकारी अनुसार, कर्रा थानांतर्गत सुनगी पंचायत के आमझरिया निवासी स्व जुलुयस भेंगरा का बेटा 22 वर्षीय ख्रिस्टोफर भेंगरा अपने छोटे भाई को तोरपा के एक परीक्षा केंद्र में छोड़ कर अपने दोस्त के घर कुल्डा गांव गया था।

वहां से अपने दोस्त की बाइक को लेकर कसमार (Kasmar) की ओर जा रहा था। जाने के क्रम में कसमार मोड़ के पास एक आम पेड़ को उसने टक्कर मार दी।

इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। घटना की सूचना पाकर तोरपा पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर थाने में सुरक्षित रख दिया है। शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम (Post Mortem) करा स्वजनों को सौंप दिया जाएगा।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article