कोडरमा में पति ने तेज धारदार हथियार से काटकर पत्नी को उतारा मौत के घाट, आज ही मायके से…

यह भी बताया गया कि यह आरोपी की दूसरी पत्नी थी

News Update
1 Min Read

कोडरमा: क्रूर पति भीम पंडित ने आव देखा न ताव, तेज धारदार हथियार (Sharp Edged Weapon) से गला काट कर अपनी पत्नी सुनीता देवी (40 साल) को मौत के घाट उतार दिया।

मायके से आज ही वह अपने घर लौटी थी। घटना कोडरमा थाना (Koderma Police Station) अंतर्गत दूघीमाटी के समीप की है। आरोपी पति को पुलिस ने हिरासत (Custody) में ले लिया है।

उससे पूछताछ की जा रही है। बताया जाता है कि कुछ दिन पहले झगड़ा के बाद पत्नी अपने मायके चली गई थी।

मृतका आरोपी की दूसरी पत्नी

सूचना मिलने के बाद कोडरमा SDPO प्रवीण पुष्कर, थाना प्रभारी द्वारिका राम दल बल के साथ पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गए।

शव को पोस्टमार्टम (Post mortem) के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital) भेज दिया गया। मृतका को दो पुत्री एक पुत्र है। यह भी बताया गया कि यह आरोपी की दूसरी पत्नी थी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article