लातेहार में जंगली हाथी ने दो ग्रामीणों को पटक-पटक कर मार डाला

News Aroma Media
1 Min Read

लातेहार: जिले के बरियातू प्रखंड में जंगली हाथी ने शुक्रवार सुबह दो लोगों की जान ले ली। पहली घटना प्रखंड के अंबाखाड़ गांव के पास स्थित जंगल में घटी।

वहां जंगली हाथी ने मवेशी चराने गए ग्रामीण गोविंद यादव (50) पर हमला कर दिया और उन्हें पटक-पटक कर मार डाला। गोविंद यादव को मारने के बाद हाथी ने बरियातू प्रखंड के नावाडीह गांव के बगल में स्थित जंगल में मवेशी चरा रहे सुबोध उरांव (35) पर भी आक्रमण कर दिया और उसकी भी जान ले ली।

ग्रामीणों ने घटना के बाद तत्काल इसकी सूचना वन अधिकारियों को दी। खबर दिए जाने तक वन अधिकारी घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं।

इधर घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों के झुंड से बिछड़ा हुआ एक हाथी लोगों को अपना शिकार बना रहा है।

ग्रामीणों ने कहा कि पिछले कई दिनों से इस इलाके में जंगली हाथियों का आतंक जारी है। इसके बावजूद, वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी समस्या के समाधान के प्रति कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं। ऐसे में ग्रामीणों को रोज जान माल की क्षति हो रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article