झारखंड

क्या चतरा की रेल परियोजनाओं को मिलेगी हरी झंडी?

सांसद ने चतरा और चंदवा को रेल मार्ग से जोड़ने की मांग उठाई, जिससे क्षेत्र में औद्योगिक, सामाजिक और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिल सके

Chatra Railway Projects: लोकसभा में रेल बजट (Railway Budget) पर चर्चा के दौरान सांसद कालीचरण सिंह (Kalicharan Singh) ने चतरा की वर्षों पुरानी रेल परियोजनाओं को लेकर केंद्र सरकार से ठोस कदम उठाने की अपील की।

उन्होंने कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी चतरा जिला मुख्यालय रेल नेटवर्क से नहीं जुड़ सका है, जो अत्यंत चिंता का विषय है।

चतरा-चंदवा रेल परियोजना पर जोर

सांसद ने चतरा और चंदवा को रेल मार्ग से जोड़ने की मांग उठाई, जिससे क्षेत्र में औद्योगिक, सामाजिक और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने रेल मंत्री से आग्रह किया कि इस परियोजना को जल्द से जल्द पूरा किया जाए।

नेतरहाट को रेल नेटवर्क से जोड़ने की सिफारिश

सांसद ने झारखंड के प्रमुख पर्यटन स्थल नेतरहाट तक रेल सेवा विस्तार की भी मांग की। उनका कहना था कि इससे पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में रेल सेवा की आवश्यकता

उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में समुचित रेल सेवा (Rail Service) नहीं होने से स्थानीय लोगों को यात्रा में परेशानी होती है और उग्रवाद से निपटने में भी कठिनाई आती है।

रेलवे का विस्तार होने से सुरक्षा व्यवस्था और आवागमन सुगम होगा। सांसद ने सरकार से आग्रह किया कि रेलवे की इन योजनाओं को जल्द मंजूरी दी जाए ताकि चतरा लोकसभा क्षेत्र में आवागमन सुगम हो और विकास को गति मिले।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker