मार्च में ही रांची के कई इलाकों में दिखने लगा जल संकट का असर, जगन्नाथपुर में इस तरह सड़क पर उतरीं महिलाएं

Administration ने इन महिलाओं को समझा-बुझाकर इस आश्वासन के साथ घर भेजा कि कुछ दिनों के भीतर उनकी समस्याओं का समाधान निकाल लिया जाएगा

News Desk
1 Min Read

रांची : वैसे तो राजधानी रांची (Ranchi) में अमूमन मई- जून के महीने में कई इलाकों में जल संकट (Water Crisis) से लोग त्रस्त हो जाते हैं।

इस बार कुछ स्थिति भिन्न प्रकार की है March महीने में ही कई इलाकों में जल संकट का असर दिखाई देने लगा है। उदाहरण के तौर पर Jagannathpur इलाके को देखा जा सकता है।

प्रशासन ने दिया चंद दिनों में समस्या के समाधान का आश्वासन

पिछले एक पखवाड़े से जलसंकट (Water Crisis) से जूझ रहे जगन्नाथपुर न्यू एरिया (Jagannathpur New Area) की दर्जनों महिलाएं खाली बाल्टी लेकर उस सड़क पर पहुंच गईं, जिस रास्ते से MLA , मंत्री, मुख्यमंत्री सदन की कार्यवाही में भाग लेने के लिए विधानसभा जाते हैं।

Administration ने इन महिलाओं को समझा-बुझाकर इस आश्वासन के साथ घर भेजा कि कुछ दिनों के भीतर उनकी समस्याओं का समाधान निकाल लिया जाएगा।

Share This Article