मोतिहारी में सोशल मीडिया पर दो सगे भाई ने हथियार के साथ फोटो की वायरल, गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

मोतिहारी: जिले के कल्याणपुर थाना (Kalyanpur Police Station) क्षेत्र के बखरी पंचायत के बैरागी टोला (Bairagi Tola) से डकैती मामले (Dacoity Cases) में फरार चल रहे दो सगे भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

बताते चले कि गिरफ्तार दोनो सगे भाई नीतेश एवं राहुल हथियार के साथ अपना फोटो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल कर स्थानीय लोगो से पैसे की मांग कर रहा थे।

वही पुलिस को सूचना मिली दोनो भाई बैरागी टोला के एक सरस्वती पूजा पंडाल में पहुंचे है।इस सूचना के बाद पुलिस टीम (Police Team) ने छापेमारी (Raid) कर दोनो को गिरफ्तार कर लिया है।

छापेमारी जारी

कल्याणपुर थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने आज बताया कि गिरफ्तार दोनो भाई कोटवा थाना (Kotwa Police Station) के कांड संख्या 328/22 मे फरार चल रहे थे। पुलिस इनके हथियार (Weapon) की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है।

Share This Article