पटना: राज्य के पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के मंत्री मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के ड्राइवर ने सोमवार को बेली रोड पर पटेल भवन के सामने फ्लाईओवर से नीचे उतरते समय राजभवन की कार को पीछे से टक्कर मार दी।
नशे की हालत में ड्राइवर विकासशील इंसान पार्टी के प्रचार वाहन को लेकर जा रहा था और इसी दौरान उसने राजभवन के ज्वाइंट सेक्रेटरी की कार में टक्कर मार दी। हालांकि, अधिकारी बाल-बाल बच गए हैं।
ब्रेथ एनालाइजर से जांच के बाद शास्त्री नगर थाने की पुलिस ने स्कॉर्पियो को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।
शास्त्री नगर थाना पुलिस के मुताबिक राजभवन के ज्वाइंट सेक्रेटरी की कार में पीछे से ठोकर मारी गई।
दुर्घटना के बाद जब उन्होंने ड्राइवर को रोका तो उसने मंत्री का धौंस दिखाते हुए अधिकारी को धमकी तक दे डाली।
इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों की मदद से अधिकारी ने चालक को दबोचकर शास्त्री नगर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया।
थानाध्यक्ष रामशंकर सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह शराब के नशे में धुत था।
ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट में उसके शरीर में 165 एमएल अल्कोहल की पुष्टि हुई है। साथ ही मंत्री मुकेश सहनी की वीआईपी पार्टी की प्रचार गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है।
आरोपित ड्राइवर पार्टी के अधिकारियों को बताए बिना ही प्रचार वाहन लेकर रविवार की शाम बिहटा स्थित ससुराल चला गया था।
सुबह उसने देसी शराब के साथ मछली-भात खाया और नशे की हालत में प्रचार गाड़ी लेकर निकल गया।
बेली रोड पर पटेल भवन के सामने फ्लाईओवर से नीचे उतरते समय वाहन की रफ्तार काफी तेज थी।
रफ्तार अधिक होने के कारण प्रचार वाहन अनियंत्रित होकर राजभवन के अधिकारी की गाड़ी से टकरा गई। फिलहाल पुलिस ड्राइवर से पूछताछ कर रही है।