देखते ही देखते पतरातू डैम में नाविक संघ के दो गुटों में चलने लगे लाठी-डंडे, 25 से अधिक घायल

इसे लेकर पहले तो बहस हुई और देखते-देखते विवाद बढ़ गया। इसके बाद जिआउल और महफूज गुट के लोग भिड़ गए।

Digital News
2 Min Read
#image_title

रांची: मारपीट और लाठी-डंडे चलने की बात थोड़ी विचलित (Distracted) जरूर करती है, लेकिन आक्रोश में ऐसा होते ही रहता है। मुद्दे ऐसे बन ही जाते हैं।

झारखंड के अत्यंत आकर्षक और चर्चित पर्यटक स्थल (Famous Tourist Places) पतरातू डैम (Patratu Dam) में ऐसा ही मामला सामने आया है।

बताया जा रहा है कि यहां नाविक संघ के दो गुट में जमकर मारपीट हुई।

खूब लाठी-डंडे चले। एक घटना में 25 से ज्यादा लोग घायल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए पतरातू स्थित निजी अस्पताल (Private Hospital) और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) में भर्ती कराया गया है।

पांच घायलों की स्थिति को देखते हुए RIMS रेफर किया गया है। घटना के बाद घूमने आए लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

मारपीट की सूचना मिलते ही पतरातू पुलिस (Patratu Police) घटनास्थल पहुंची और पूछताछ शुरू कर दी है।

देखते ही देखते पतरातू डैम में नाविक संघ के दो गुटों में चलने लगे लाठी-डंडे, 25 से अधिक घायल In Patratu Dam, two groups of sailors union started fighting with sticks, more than 25 injured

इस कारण आई मारपीट की नौबत

जानकारी के अनुसार, नाविक संघ जियाउल और महफूज के दो गुटों के लोग किसी बात पर आपस में भिड़ गए।

नौबत मारपीट की आ गई और मामला बहुत बढ़ गया। सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल साई नर्सिंग होम (Sai Nursing Home) और Community Health Center पतरातू में भर्ती कराया गया है। घायलों को सिर पर गहरी चोट लगी है।

जियाउल का कहना है कि शनिवार रात में ही पतरातू पुलिस को सूचना दी गई थी कि डैम परिसर (Dam Complex) में तनाव का माहौल है, कभी भी यहां विवाद हो सकता है।

जानकारी के अनुसार, एक नाविक संघ ग्रुप अपने स्थान को छोड़कर दूसरी जगह पर नाव और स्टीमर लगा रहा था।

इसे लेकर पहले तो बहस हुई और देखते-देखते विवाद बढ़ गया। इसके बाद जिआउल और महफूज गुट के लोग भिड़ गए।

Share This Article