रामगढ़: कुजू ओपी क्षेत्र के CCL आरा कोलियरी में 35 वर्षीय युवक ने सोमवार की देर शाम छत में लगे हूक से फंदे के सहारे झूलकर आत्महत्या (Suicide) कर ली।
मृतक युवक मो. तौहीद अंसारी पिता स्वर्गीय खादीक अंसारी DAV आरा के सामने के मकान में रहता था। घटना के समय वह अपने घर में अकेला ही था।
इसी दौरान वह केबल तार (Cable Wire) का फंदा बनाकर छत में पंखा लगाने के लिए लगे हुक से झूल गया।
आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया
इसी बीच पास की एक महिला ने उसे झूलता देखा और शोर मचाया। जिसके बाद आसपास के लोग इकट्ठा हुए और पुलिस को मामले की सूचना दी।
सूचना पाकर कुजू पुलिस (Kuju Police) के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस मामले को लेकर जांच में जुटी गई है। हालांकि फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।