विस्थापितों को लेकर सिरका कोलियरी में चल रहा कांग्रेस का आंदोलन खत्म, 19 जनवरी को…

Sirka Colliery : सिरका कोलियरी (Sirka Colliery) में चल रहा Congress का आंदोलन बुधवार की देर शाम बैठक के आश्वासन (Assurance) के बाद खत्म हो गया।

News Aroma Media
1 Min Read

Sirka Colliery : सिरका कोलियरी (Sirka Colliery) में चल रहा Congress का आंदोलन बुधवार की देर शाम बैठक के आश्वासन (Assurance) के बाद खत्म हो गया। कोलियरी के क्षेत्र में विस्थापित और मजदूरों की समस्या को लेकर लोकल सेल समिति के अध्यक्ष बैजनाथ मिस्त्री के साथ 19 जनवरी को बैठक होगी।

इस मामले में विधायक ममता देवी ने कहा कि उन्हें सिरका कोलियरी में तनावपूर्ण माहौल की सूचना मिली थी, जिसको लेकर वह जनता को समझने वहां पहुंची थी। इसके बाद जीएम से उन्होंने वार्ता की और अंचल अधिकारी सत्येंद्र कुमार पासवान के नेतृत्व में बेहतर पहल हुई।

19 जनवरी को लोकल सेल समिति के अध्यक्ष और अन्य सदस्यों के साथ बैठक होगी इस बात को लेकर अंचल अधिकारी ने आस्वस्थ किया। इसके बाद आंदोलनकारी लोग सिरका कोलियरी के कांटा घर और माइंस से बाहर निकल गए।

Share This Article