रामगढ़: नदियां हमारे जीवन के लिए काफी आवश्यक है। इनका जल स्रोत पूरी मानव जाति को जीवन प्रदान करता है। अगर नदियों को स्वच्छ नहीं रखा जाए तो मानव जाति के संकट में आ जाएगी।
इसलिए यह जरूरी है कि नदियों के आसपास के क्षेत्र को पूरी तरीके से साफ रखा जाए। इसी संदेश के साथ शनिवार को रामगढ़ में स्कूली बच्चों ने जुलूस निकाला।
गंगा नदी को राष्ट्रीय नदी घोषित किए जाने के उपलक्ष्य में एक नवंबर से तीन नवंबर तक मनाए जाने वाले गंगा उत्सव के तहत उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर प्री-एक्टिविटी के रूप में सभी प्रखंड मुख्यालयों एवं विभिन्न विद्यालयों से विद्यार्थियों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई।
रैली के दौरान विद्यार्थियों के द्वारा नमामि गंगे योजना के उद्देश्यों, जल स्रोतों को स्वच्छ रखने, शौचालय का प्रयोग करने, नदियों तथा अन्य जल स्रोतों में कूड़ा कचरा ना फेंकने आदि के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।