रांची: रांची रेल डिवीजन की ओर से शुक्रवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। यह अभियान राजधानी के सेटेलाइट कॉलोनी के पास चलाया गया।
अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत 35 घरों और 18 दुकानों को गिरा दिया गया। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान आरपीएफ के जवान पूरी टीम के साथ वहां मौजूद थे।
इस दौरान उन्होंने घर और दुकान को खाली करने का आदेश दिया और बुलडोजर चलवा दिया। इसके बाद एक-एक कर अवैध रूप से बने घर और दुकानों को गिरा दिया गया।
इस दौरान लोगों को चेतावनी भी दी गई कि अगर वह लोग दोबारा अतिक्रमण करेंगे तो उन पर कार्यवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि रेलवे की ओर से 12 सितंबर को अवैध रूप से रह रहे लोगों को नोटिस जारी किया गया था।
बताया जाता है कि कुछ लोगों ने अपने मकान और दुकान को खाली कर लिया था लेकिन कुछ दिनों के बाद वह लोग फिर आकर वहां रहने लगे थे। शुक्रवार को जब रेलवे की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची तो किसी ने कोई विरोध नहीं किया।
इस अवसर पर सदर अंचल के अंचलाधिकारी अमित भगत, अरगोड़ा अंचल के अंचलाधिकारी अरविंद कुमार ओझा सहित रेलवे के कई अधिकारी उपस्थित थे।