रांची में महिला ने पति सहित चार पर मारपीट और प्रताड़ना की दर्ज कराई शिकायत, सदर थाना में…

महिला ने बताया कि उसके विरुद्ध देवर विकास दुबे, ननद शिवांगी, देवरानी करुणा तथा पति का अत्याचार शादी के कुछ माह बाद ही शुरू हो गया था

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: सदर थाना (Sadar Thana) में एक महिला ने अपने पति सत्य प्रकाश दुबे सहित चार लोगों के खिलाफ मारपीट करने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

महिला ने दर्ज प्राथमिकी (FIR) में बताया है कि उसका विवाह सत्य प्रकाश दुबे से हुआ था। उनका 15 वर्ष का एक पुत्र भी है।

महिला ने बताया कि वर्तमान मैं अपने पति, देवर, चचेरे भगना की क्रूरता एवं अत्याचार से काफी तंग आ चुकी हूं।

शादी के कुछ माह बाद ही शुरू हो गया था अत्याचार

महिला ने बताया कि उसके विरुद्ध देवर विकास दुबे, ननद शिवांगी, देवरानी करुणा तथा पति का अत्याचार शादी के कुछ माह बाद ही शुरू हो गया था।

लेकिन अपने बच्चे की भविष्य की चिंता करते हुए काफी हद तक बर्दाश्त करती आ रही हूं।

- Advertisement -
sikkim-ad

कुछ दिनों पूर्व मेरे पति को शराब पिलाकर मेरे देवर विकास दुबे, स्टाफ रोशन और मिक्कू मेरे साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की।

इस दौरान मेरे पुत्र की वजह से इज़्ज़त बची।

सभी सदस्य मेरे पुत्र और मेरे साथ करते हैं मारपीट

परिवार के सभी सदस्य मेरे पुत्र और मेरे साथ मारपीट करते हैं।

सदर थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने शुक्रवार को बताया कि महिला की ओर से आवेदन दिया गया है। प्राथमिकी दर्ज की गई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Share This Article