न्यूज़ अरोमा रांची: राजधानी रांची के लालपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की पत्थर से कूच-कूचकर बेरहमी से हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
करमटोली के पास से युवक का शव बरामद किया गया है। मृत युवक की पहचान सोनू टोप्पो के रूप में हुई है।
मामले की जानकारी मिलते ही लालपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।
क्या है मामला
मिली जानकारी के अनुसार, सोनू टोप्पो को एक जनवरी की रात उसके घर से दो लोग बुलाकर ले गए थे, जिसके बाद वह घर नहीं लौटा था। शनिवार को उसका शव बरामद किया गया।
वहीं, लालपुर पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।