रांची:पुलिस के अनुसार मृतक का नाम राजेश शाह (38)बताया गया है। बताया जा रहा है कि राजेश मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला था। एक दुकान के बाहर राजेश का शव (Dead Body) मिला है।
पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के (Post Mortem) लिए भेज दिया ।उन्होंने बताया कि सुबह स्थानीय लोगों ने फोन कर बताया कि एक युवक का खून से लथपथ शव पड़ा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। युवक के शरीर पर गहरे जख्म के निशान पाए गए है। प्रथम दृष्टया शव को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किसी ने युवक की पत्थर से कूचकर हत्या (Murder) कर दी है। आस-पास के CCTV को खंगाला जा रहा है।