रांची में इस तरह तराजू में चिप लगाकर रिमोट से वजन घटाकर बेच रहे सामान, एक गिरफ्तार

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

न्यूज़ अरोमा रांची: बेड़ो थाना पुलिस ने शुक्रवार को इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन का रिमोट से वजन कम करने वाले मोहम्मद रिजवान उर्फ पप्पू को गिरफ्तार किया है। वह बेड़ो थाना क्षेत्र के केसा गांव का रहने वाला है।

इसके पास से इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन और इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन का कंट्रोल करने वाला रिमोट बरामद किया गया है।

ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि बेड़ो क्षेत्र के किसान अपनी सब्जी को बेचने के लिए बेड़ो बाजार में आए हुए थे।

बेड़ो सब्जी मंडी के व्यापारी मोहम्मद टूटू रज्जाक बिन्नी उरांव से 60 किलो मटर को 26 रुपये किलो के भाव से तय किये।

इसके बाद टूटू रज्जाक मटर को अपने स्टाफ मोहम्मद रिजवान से इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन पर वजन करने के लिए बोला तो किसान का 60 किलो मटर व्यापारी के इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन पर 42 किलो ही दिखाया।

- Advertisement -
sikkim-ad

छोटा सा डिजिटल तराजू मगर है बहुत काम का Hindi Review Of Digital Kitchen ScaleElectronic Tarazu - YouTube

इस पर बिन्नी उरांव हंगामा करने लगे। हल्ला गुल्ला सुनकर सब्जी बेचने आए किसान भी वहां जमा हो गए तथा व्यापारी की जांच किया तो पाया कि व्यापारी रिमोट से इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन को कंट्रोल करता था, जिसे 60 किलो मटर 42 किलो दिखा रहा था।

किसानों के हंगामा करता देख व्यापारी मोहम्मद टूडू रज्जाक वहां से भाग गया।

लेकिन व्यापारी का स्टाफ मोहम्मद रिजवान उर्फ पप्पू को किसानों ने पकड़ लिया।

घटना की सूचना मिलते ही बेड़ो थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मोहम्मद रिजवान से पूछताछ की।

पूछताछ में वजन में हेराफेरी की बात को सही पाते हुए मोहम्मद रिजवान उर्फ पप्पू को गिरफ्तार किया गया।

Share This Article