रांची: चुटिया थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड तेल डिपो के पास एक व्यक्ति की पत्थर से कूचकर हत्या (Murder) करने का मामला गुरुवार को प्रकाश में आया है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर शव (Dead Body) को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। जानकारी के अनुसार मृतक ट्रेन में बादाम बेचता था।
कई बिंदुओं पर की जा रही छानबीन
बुधवार की रात घर लौटने के क्रम में हत्या की गई है। मृतक की शिनाख्त बिहार के जमुई निवासी सिंगेश्वर तांती के रूप में की गई है।
इंस्पेक्टर वेंकटेश कुमार (Inspector Venkatesh Kumar) ने बताया कि हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
मृतक के पास से 3600 रुपया और मोबाइल फोन बरामद किया गया है। पुलिस आसपास के CCTV फुटेज को खंगाल रही है। मामले को लेकर कई बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है।