न्यूज़ अरोमा रांची: नामकुम थाना क्षेत्र के कालीनगर में शनिवार को दुकान के बाहर बैठे तीन लोगों पर एक बाइक और एक स्कूटी सवार अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की।
घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए। फायरिंग में तीन लोगों को गोली लगी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार घायलों में मुकेश झा, प्रवीण कुमार और रंजीत कुमार सिंह उर्फ बंगाली शामिल हैं।
सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मेडिका अस्पताल ले जाया गया है।
गोली किसने और किस वजह से चलाई है इसकी जांच पुलिस कर रही है। हालांकि तीनों जमीन कारोबारी है। आशंका जताई जा रही है कि जमीन विवाद को लेकर फायरिंग की गई है।
फायरिंग में घायल मुकेश झा, प्रवीण कुमार और रंजीत सिंह की पूर्व में आपराधिक छवि रहीं हैं।
वर्तमान में तीनों जमीन का कारोबार कर रहे हैं। ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि फायरिंग में 3 लोग घायल हुए हैं।
तीनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस पूरे मामले की गहन जांच पड़ताल कर रही है। शीघ्र ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।